PM Modi ने आजादी के 75 साल के लिए बनाई टीम,Sonia Gandhi,Mamata Banerjee भी शामिल | वनइंडिया हिंदी

2021-03-06 530

Next year, we will celebrate the 75th year of the country's independence. In the 75th year of independence, the government is going to organize many programs. The Central Government has constituted a 259-member high level committee to organize these programs. The chairman of this committee will be Prime Minister Narendra Modi. In this committee constituted under the chairmanship of PM Modi, along with Union ministers, leaders of opposition and celebrities from other fields have also been given place.

अगले साल हम देश की आजादी का 75वां साल मनाएंगे. आजादी के 75वें साल में सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए केंद्र सरकार ने 259 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही विपक्ष के नेताओं और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों को भी जगह दी गई है.

#PMModi #SoniaGandhi #MamataBanerjee

Videos similaires